लोगों एवं ट्रेन पायलट की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
आसनसोल, 04 जनवरी (हि. स.)। बर्नपुर रेलवे स्टेशन समीप ध्रुव डंगाल रेलवे क्रॉसिंग का रेलवे फाटक में रविवार की दोपहर बड़ी दुर्घटना टल गई। लोगों की तत्परता एवं ट्रेन पायलट की तत्परता से कई लोगों की जान बच गई। रेल फाटक के पहले कुछ देर के लिए ट्रेन रुकते ही कुछ लापरवाह लोग रेल फाटक खुलने के पहले रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रेन आने के ठीक पहले रेलवे फाटक बंद करने का आरोप लगाते हुए गेट मैन पर भड़क गए। वहीं कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद स्थिति सामान्य हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार अपराह्न करीब चार बजे आसनसोल से बर्नपुर की तरफ जा रही आसनसोल - बाराभूम मेमू ट्रेन ध्रुव डंगाल रेलवे फाटक समीप अचानक कुछ समय के लिए रुक गई। इस दौरान ट्रेन के आने के कुछ क्षण पहले रेलवे फाटक को बंद करने का आरोप लगाते हुए वहां मौजूद लोगों ने गेट मैन को जमकर खरी-खोंटी सुनाई। लोगों का आरोप था कि ट्रेन समय पर नहीं रुकने पर कई लोगों की मौत हो सकती थी। हालांकि गेट मैन ने अपनी गलती स्वीकार करने के बजाय गलती का ठीकरा आगे वाले गेट मैन पर फोड़ दिया। उसका कहना था कि दो रेल फाटकों का जॉइंट सिग्नल होता है, लेकिन ट्रेन ने रेल फाटक को क्रॉस नहीं किया। जबकि लोगों का कहना था कि सिग्नल नहीं होने के कारण ट्रेन रेल फाटक के पहले रुक गई जिसके कारण दुर्घटना नहीं घटी। जबकि रेल फाटक ट्रेन सामने आने के पहले तक खुला था। इस दौरान दोनो तरफ कई दो पहिया, चार पहिया वाहन होने के साथ काफी संख्या लोग रेल क्रॉसिंग पार करने के लिए खड़े थे। इस घटना ने रेल फाटक होने के बावजूद सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



