उपराज्यपाल सिन्हा ने श्रीनगर में मीर्ज़ हेल्थ केयर अस्पताल की रखी आधारशिला
- Neha Gupta
- Jan 19, 2026

जम्मू, 19 जनवरी । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को श्रीनगर में मीर्ज़ हेल्थ केयर अस्पताल की आधारशिला रखी। यह 180 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल होगा और श्रीनगर शहर और आसपास के जिलों के लिए चिकित्सा अवसंरचना को बढ़ावा देगा तथा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएगा।
उपराज्यपाल ने मीर्ज़ समूह और अस्पताल से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी और अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वास्थ्य सेवा अवसंरचना में निजी निवेश सतत राष्ट्रीय प्रगति की आधारशिला और समाज के लिए जीवन रेखा है। उपराज्यपाल ने कहा, “स्वास्थ्य सेवा एक स्थिर, जीवंत और समृद्ध समाज के निर्माण की नींव है। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के उद्योगपतियों को एक मजबूत समाज के निर्माण के लिए विश्व स्तरीय अवसंरचना पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।”
इस अवसर पर फारूक मीर प्रबंध निदेशक मीर्ज़ समूह; डॉ. दरख्शान अंद्राबी अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड; अंशुल गर्ग संभागीय आयुक्त कश्मीर; डॉ. जीवी संदीप चक्रवर्ती एसएसपी श्रीनगर; श्रीनगर के उपायुक्त अक्षय लबरू, वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सा पेशेवर और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख नागरिक शिलान्यास समारोह में उपस्थित थे।
---------------



