उपराज्यपाल ने नौगाम विस्फोट में शहीद हुए लोगों के परिवारों से की मुलाकात, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपे
- Neha Gupta
- Dec 12, 2025

श्रीनगर, 12 दिसंबर । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज श्रीनगर में नौगाम विस्फोट में शहीद हुए लोगों के परिवारों से मुलाकात की और अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपे। उपराज्यपाल ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूरा देश उनके परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है ताकि वे सुखी और सम्मानजनक जीवन जी सकें। उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले महीने आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश करके आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंका, जिसके लिए पूरा देश गर्व महसूस करता है।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस की गहन जांच और आतंकी कृत्यों का पता लगाने, उन्हें रोकने और उनसे बचाव करने के बहुआयामी प्रयासों की सराहना की। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को आतंकी वित्तपोषण के स्रोत को बाधित करने और कुछ अलगाववादी तत्वों द्वारा किए जा रहे कट्टरपंथीकरण के प्रयासों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने का निर्देश भी दिया।
इस अवसर पर विशेष महानिदेशक समन्वय पीएचक्यू एस.जे.एम. गिलानी; प्रधान सचिव गृह चंद्रकर भारती; एडीजीपी सीआईडी नीतीश कुमार; उपराज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. मनदीप के. भंडारी; संभागीय आयुक्त कश्मीर अंशुल गर्ग; आईजीपी कश्मीर वीके बर्डी; डीआईजी सीकेआर राजीव पांडे; एसएसपी श्रीनगर डॉ. जीवी संदीप चक्रवर्ती; उपायुक्त श्रीनगर अक्षय लबरू और पुलिस एवं नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



