धौलपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की सफलतापूर्वक पूर्णता के उपलक्ष्य में बुधवार को बाड़ी उपखंड क्षेत्र के सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) एवं बीएलओ सुपरवाइजर्स के सम्मान में भव्य सम्मान समारोह व भोज का आयोजन किया गया। मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील दायित्व को समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से पूरा करने पर प्रशासन द्वारा सभी कार्मिकों का अभिनंदन किया गया।
समारोह में जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी ने सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में मतदाता सूची का अद्यतन कार्य अत्यंत महत्व पूर्ण है । ऐसे में सावधानी पूर्वक, ईमानदारी से इस कार्य को सम्पन्न करना प्रशंसनीय है। उन्होंने सभी कार्मिकों की मेहनत, निष्ठा और समयबद्ध कार्यशैली की सराहना की। उपखंड अधिकारी भगवत शरण त्यागी ने भी बीएलओ की कार्यकुशलता और परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि विशेष पुनरीक्षण कार्य के दौरान विभिन्न चुनौतियों के बावजूद सभी टीमों ने उत्कृष्ट तालमेल के साथ कार्य किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ सहयोग मिलने से प्रशासनिक कार्य और अधिक गुणवत्ता के साथ पूर्ण होंगे। समारोह के दौरान सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर्स को सम्मान पत्र प्रदान किए गए। इसके बाद उपस्थित कार्मिकों के लिए स्नेह भोज का आयोजन किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप



