लखनऊ चिड़ियाघर में दर्शकों को कलाई पर रिस्ट बैंड बांधना अनिवार्य

लखनऊ, 06 जनवरी (हि.स.)। लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) के प्रबंधन ने यहां आने वाले दर्शकों को अपने कलाई पर रिस्ट बैंड बांधना अनिवार्य कर दिया है।

निदेशक अदिति शर्मा ने मंगलवार को बताया कि चिड़ियाघर में दर्शकों को प्रवेश टिकट के साथ ही यह रिस्ट बैंड दिया जायेगा। कलाई पर रिस्ट बैंड न होने पर दर्शक को बिना टिकट माना जायेगा। दर्शकों की सुविधा के लिए यह रिस्ट बैंड दिया जाता है। दर्शकों की कलाई पर रिस्ट बैंड बंधा होने से चिड़ियाघर के अंदर कोई भी कर्मचारी उनका टिकट चेक नहीं करेगा। बैंड दर्शकों की सुविधा के लिए प्रदान किया जाता है ताकि दर्शकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामाना न करना पड़े।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन