सीमेंट मिक्सर में गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत

--शरीर टुकड़ों में बंट गिट्टी मोरंग के साथ हुआ मिक्स --मिक्सर प्लांट में भगदड़, कर्मचारी भयभीत होकर भागे

हमीरपुर, 11 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कछेछा स्थित साईं कंस्ट्रक्शन कम्पनी में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। सीमेंट मिक्सर मशीन में गिरने से मजदूर बब्बू निषाद (35) की मौके पर ही मौत हो गई।

बब्बू रोज की तरह प्लांट में सीमेंट बोरियां मशीन में डालने का काम कर रहा था। गुरुवार को वह अपने साथियों के साथ सीमेंट की बोरी मिक्सर की ओर ले जा रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। संतुलन खोते ही वह सीधे मशीन के भीतर गिर गया। मशीन की तेज रफ्तार के कारण साथियों द्वारा बंद करने की कोशिश में कुछ सेकेंड की देरी हो गई और बब्बू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मशीन इतनी तेज गति से चल रही थी कि शरीर तुरंत टुकड़ों में बंट गया और गिट्टी-मोरंग के साथ मिक्स हो गया। घटना के समय मौजूद ठेकेदार प्रदीप कुमार ने बताया कि प्लांट के मालिक पंकज श्रीवास्तव हैं।

उन्होंने कहा कि बब्बू सीमेंट डालते समय फिसल गया और सीधे मशीन में गिर पड़ा। हादसे के तुरंत बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। अचानक हुई घटना को देख मजदूर और कर्मचारी बुरी तरह घबरा गए। कई लोग डर के कारण प्लांट से बाहर की ओर भाग निकले। कुछ कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि प्लांट में सुरक्षा मानकों की भारी कमी है। उनका कहना था कि यदि मशीन के पास सुरक्षा घेरे या चेतावनी अलार्म लगे होते, तो शायद हादसा टल सकता था। इसी बीच सूचना मिलते ही कुछेछा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और प्लांट को तुरंत बंद करा दिया। पुलिस ने मशीन को खोलकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव के अवशेष बाहर निकाले और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

हादसे की खबर गांव पहुंचते ही मृतक के परिजन बदहवास होकर प्लांट पर पहुंच गए। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। परिजनों ने प्लांट प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित मुआवजे और जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। भीड़ बढ़ने और हंगामे की आशंका को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया। ग्रामीणों के अनुसार, बब्बू निषाद करीब 15 साल से प्लांट में मजदूरी कर रहा था।

उसका परिवार बेहद साधारण है। उसके दो छोटे बच्चे हैं 12 वर्ष की एक बेटी और 9 वर्ष का बेटा। रोज की तरह गुरुवार को भी वह काम पर गया था, लेकिन अचानक हुए हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका आरोप है कि कम्पनी ने कभी सुरक्षा को लेकर कोई प्रशिक्षण या उपकरण नहीं दिए। सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा