टीएमसी यूपीएससी विद्यार्थियों की परीक्षा हेतू, खास लेक्चर आयोजित

मुंबई ,13 जनवरी (हि. स.) । ठाणे मनपा द्वारा चलाए जा रहे चिंतामनराव देशमुख एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) एग्जाम देने वाले ट्रेनीज़ और स्टूडेंट्स के लिए “ डीएएफ फॉर्म फिलिंग और सर्विसेज़ की प्रेफरेंस” पर एक स्पेशल लेक्चर ऑर्गनाइज़ किया गया था।

हाल ही में ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन कमिश्नर सौरभ राव के डायरेक्शन पर एक स्पेशल लेक्चर ऑर्गनाइज़ किया गया। इस प्रोग्राम के चीफ स्पीकर के तौर पर इंस्टिट्यूट के एल्युम्नस और अभी ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के डिज़ास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में काम कर रहे चार्टर्ड ऑफिसर डॉ. नितिन जवाले (आईएएस – 2003) मौजूद थे।

इस खास लेक्चर में ठाणे और मुंबई से बड़ी संख्या में यूपीएससी कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया। इस प्रोग्राम में, जिसे स्टूडेंट्स से तुरंत रिस्पॉन्स मिला, डॉ. नितिन जावले ने यूपीएससी फॉर्म क्या है, इसे कैसे भरना है, क्या फॉर्म जमा करने के बाद बदलाव किए जा सकते हैं, सर्विस प्रेफरेंस कैसे दें, कब और कैसे बदलाव मुमकिन हैं, इस पर डिटेल में और साफ गाइडेंस दी।

इसके अलावा, उन्होंने किसी भी फील्ड में सफलता पाने के लिए इमोशनल इंटेलिजेंस, पॉजिटिव एटीट्यूड, सही स्टडी प्लानिंग, टाइम मैनेजमेंट, पेशेंस, ईमानदारी, कंसिस्टेंसी और कॉन्फिडेंस के महत्व पर रोशनी डाली। साथ ही, स्टूडेंट्स से सवाल-जवाब सेशन के ज़रिए बातचीत की गई और उनके डाउट्स क्लियर किए गए। इस इंटरैक्टिव सेशन ने ट्रेनीज़ के बीच उत्साह का एक खास माहौल बनाया।

ठाणे मनपा के उपायुक्त सचिन सांगले और निर्देशक महादेव जगताप के मार्ग दर्शन में, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी। ट्रेनीज़ ने कहा कि यह प्रोग्राम बहुत उपयोगी था क्योंकि यूपीएससीएग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के असली अनुभव से गाइडेंस मिली। ऑर्गनाइजेशन के गिरीश ज़ेंडे ने प्रोग्राम को मॉडरेट किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा