लखनपुर पुलिस ने 12 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर दबोचा
- Neha Gupta
- Jan 16, 2026

कठुआ 16 जनवरी । नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने थाना लखनपुर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए करीब 12.07 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसी मादक पदार्थ बरामद कर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा के निर्देशन में की गई। जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को गश्त के दौरान पुलिस टीम ने मग्गरखड़ से लखनपुर की ओर आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से हेरोइन जैसी नशीली वस्तु बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान वसीम अकरम पुत्र मोहम्मद परवेज निवासी प्रेता तहसील बसोहली, जिला कठुआ (हाल निवासी मग्गरखड़) के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना लखनपुर में एफआईआर नंबर 06/2026 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
कठुआ पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे से जुड़े किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
---------------



