लाखों कार्यकर्ताओं ने असम के 25 हजार बूथों पर सुना प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
गुवाहाटी, 28 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेशभर में भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 129वें एपिसोड का सामूहिक श्रवण किया। राज्य के 39 संगठनात्मक जिलों के अंतर्गत 433 मंडलों में फैले कुल 29,565 बूथों में से 25,000 से अधिक बूथों पर इस कार्यक्रम का प्रसारण सुना गया।
वर्ष 2025 के अंतिम ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए देशवासियों में गौरव और आत्मविश्वास का संचार किया। उन्होंने 7 मई, 2025 को हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए भारत की शत्रु राष्ट्र पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के ध्वंस की बात कही और भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य की सराहना करते हुए दोहराया कि भारत आतंकवाद के प्रति कभी समझौता नहीं करेगा।
प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 को भारतीय खेल जगत के लिए स्वर्णिम वर्ष बताते हुए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम, महिला क्रिकेट टीम और दृष्टिबाधित भारतीय टीम को विश्व कप जीतने पर बधाई दी। उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक उपलब्धि का भी उल्लेख किया, जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर कदम रखने वाले पहले भारतीय बने।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में आयोजित भव्य कुंभ मेले और कश्मीर घाटी में लगभग दो हजार वर्ष पुराने बौद्ध उपासना स्थल की हालिया खोज का भी जिक्र किया। जनस्वास्थ्य पर जोर देते हुए उन्होंने एंटीबायोटिक दवाओं के अंधाधुंध उपयोग के प्रति नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के निष्कर्षों का हवाला देते हुए उन्होंने निमोनिया जैसी बीमारियों से जुड़े बढ़ते स्वास्थ्य जोखिमों के प्रति भी आगाह किया।
प्रधानमंत्री के आह्वान पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के साथ-साथ प्रदेशभर के बूथों पर ‘टिफिन बैठक’ का आयोजन भी किया गया, जिसे असम प्रदेश भाजपा ने संगठित किया।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं दरंग–उदालगुड़ी लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिलीप सैकिया ने नलबाड़ी जिले के बरखेत्री विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उत्तर पूर्व बारभाग मंडल के पूर्णा कामदेव चिमट स्थित अपने गृह बूथ संख्या 264 पर ‘मन की बात’ सुनी और टिफिन बैठक में भाग लिया।
वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बोरिपारा तरुण संघ में स्थानीय नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री के लोकप्रिय रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ का श्रवण किया।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



