सारण के सरयू तटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
- Admin Admin
- Jan 15, 2026




सारण,15 जनवरी (हि.स.)। भागवान सूर्य के उत्तरायण होने का पर्व मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई। यह पर्व पूरे जिले में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न नदी तटों पर आस्था का भव्य नजारा देखने को मिला। ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। भोर होते ही रिविलगंज,डोरीगंज और मांझी प्रखंड स्थित सरयू नदी के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे और जय श्रीराम के नारे के साथ डुबकी लगाई।
स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से भगवान सूर्यदेव को जल अर्पित कर सुख,शांति और समृद्धि की कामना की। परंपरा का निर्वहन करते हुए श्रद्धालु ने पंडा-पुरोहितों को तिल,चावल,गुड़ और वस्त्रों का दान किया।
मान्यता है कि आज के दिन किया गया दान अक्षय फलदायी होता है,इसी भावना के साथ श्रद्धालुओं ने अपनी क्षमता अनुसार बढ़-चढ़कर दान-पुण्य की रस्म निभाई। धार्मिक अनुष्ठानों के बाद घरों और मंदिरों में मकर संक्रांति के पारंपरिक भोजन दही,चूड़ा,गुड़ और तिल के लड्डू का भोग लगाया। इसके बाद परिवार और सगे-संबंधियों के साथ मिलकर प्रसाद स्वरूप दही-चूड़ा ग्रहण किया। बाजारों में भी तिलकुट और लाई की दुकानों पर भीड़ देखी गई।
घाटों पर भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं एसएसपी विनीत कुमार ने बुधवार को निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दे दिये थे।
रिविलगंज घाट पर गुरुवार सुबह से ही अनुमंडल अधिकारी सदर नितेश कुमार मुस्तैद दिखे, रिविलगंज और डोरीगंज के प्रमुख घाटों पर गोताखोरों की तैनाती के साथ-साथ पुलिस बल मुस्तैद रहा, ताकि स्नान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



