(संशोधित) काठगोदाम में चेकिंग के दौरान 82.50 लाख की स्मैक बरामद, एक गिरफ्तार

हल्द्वानी, 07 जनवरी (हि.स.)। काठगोदाम पुलिस ने मंगलवार की रात रोड चेकिंग के दौरान एक बाइकसवार युवक के पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामद स्मैक की कीमत 82.50 लाख रुपये बताई है।

पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल ने बुधवार को बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा की टीम ने मंगलवार की रात कुंवरपुर गौला पुल बाईपास रोड पर चेकिंग के दौरान एक बाइकसवार को रोका और उसकी तलाश ली। तलाशी लेने पर बाइकसवार के पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने इसकी कीमत 82.50

लाख रुपये आंकी है।

पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना काठगोदाम में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मंजीत सिंह (35 वर्ष) पुत्र संतोक कौर, निवासी टुकड़ी, थाना नानकमत्ता, जनपद उधमसिंह नगर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह नानकमत्ता से स्मैक लाकर हल्द्वानी में बेचने की फिराक में था। पुलिस ने बताया कि आरोपित का आपराधिक इतिहास भी रहा है। इससे पहले भी उसके खिलाफ पिथौरागढ़ जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है और वह जेल जा चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार