लालबाबा कॉलेज में मैथिलीशरण गुप्त की पुण्यतिथि पर दीवार-पत्रिका का अनावरण

हावड़ा, 12 दिसम्बर (हि. स.)। बेलुड़ स्थित लालबाबा कॉलेज में राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की पुण्यतिथि पर हिंदी विभाग द्वारा तैयार की गई विशेष दीवार-पत्रिका का आज भव्य अनावरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय कुमार ने किया। दीवार-पत्रिका में राष्ट्रकवि के जीवन, व्यक्तित्व और कृतित्व का विस्तृत परिचय प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेश जायसवाल सहित विभागाध्यक्ष डॉ. ललित कुमार झा, डॉ. नीलम मिश्रा, डॉ. नवनीता दास, प्रीतम रजक, पापिया साव और डॉ. शिवानी गुप्ता उपस्थित रहीं। विद्यार्थियों में अर्चित यादव, मेहरोज इकबाल अंसारी, खुशबू खातून, मधु साव, मनस्विनी डोरा, युवराज राय, अनुज रजक, वरुण दास और अंजलि बैठा की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को और प्रभावी बना दिया। सभी ने दीवार-पत्रिका की सामग्री, प्रस्तुति और साज-सज्जा की सराहना की।

अनावरण के बाद “द्विवेदी युगीन राष्ट्रीयता एवं मैथिलीशरण गुप्त” विषय पर परिचर्चा आयोजित हुई। इसमें प्रिंसिपल डॉ. संजय कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ. ललित कुमार झा, डॉ. नीलम मिश्रा, डॉ. नवनीता दास, मुख्य अतिथि महेश जायसवाल और विद्यार्थी प्रतिनिधि अर्चित यादव ने राष्ट्रकवि के योगदान पर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीलम मिश्रा ने संभाला।

कार्यक्रम के समापन पर पापिया साव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। साहित्यिक गरिमा और अनुशासित वातावरण से भरपूर यह आयोजन हिंदी विभाग की एक सराहनीय पहल के रूप में सफल रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर