हिसार में राजकीय सम्मान के साथ दी गई जवान जोगिन्द्र कुंडू को अंतिम विदाई

पूरा वातावरण देशभक्ति के नारों से गूंजा, हर आंख रही नम

हिसार, 25 दिसंबर (हि.स.)। नजदीकी गांव माइयड़ ​के 33 वर्षीय जवान

जोगिंदर कुंडू को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। जवान के अंतिम संस्कार के

वक्त गांव गम का माहौल रहा वहीं ग्रामीण गर्वित भी रहे। तिरंगे में लिपटे शहीद के पार्थिव

शरीर की अंतिम यात्रा के दौरान पूरा वातावरण देशभक्ति के नारों से गूंज उठा और हर आंख

नम थी।

शहीद जोगिंदर कुंडू का अंतिम संस्कार गुरुवार को पूरे राजकीय सम्मान

के साथ संपन्न हुआ। सीआईएसएफ और पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अपने साथी को

अंतिम सलामी दी। कैबिनेट मंत्री रणवीर सिंह गंगवा ने भी मौके पर पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि

अर्पित की और उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि,

प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

माइयड़ निवासी जोगिंदर कुंडू सितंबर 2017 से इंडियन रिजर्व बटालियन

(आईआरबी) में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वह वर्तमान में अंडमान-निकोबार में तैनात थे,

जहां 23 दिसंबर को ड्यूटी के दौरान उनका आकस्मिक निधन हो गया था। बुधवार देर रात उनका

पार्थिव शरीर पैतृक गांव माइयड़ पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने नम आंखों और भारत माता के

जयघोष के साथ उनका स्वागत किया।

जोगिंदर कुंडू का निजी जीवन भी चुनौतियों से भरा रहा। उनके माता-पिता

का पहले ही निधन हो चुका था और इस वर्ष फरवरी में उनके भाई का भी देहांत हो गया। उनके

परिवार में अब उनकी पत्नी, एक साल का बेटा और एक शादीशुदा बहन है। गांव माइयड़ के सरपंच ने बताया कि जोगिंदर कुंडू बचपन से ही अनुशासनप्रिय

और कर्तव्यनिष्ठ थे। उन्होंने कहा कि देश सेवा उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य था। उन्होंने

अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। पूरा गांव अपने इस वीर

बेटे पर गर्व महसूस कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर