पौड़ी गढ़वाल, 20 दिसंबर (हि.स.)। लक्ष्मणझूला पुलिस ने चेकिंग के दौरान 172 ग्राम चरस के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला भुवन चंद्र पुजारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान भीमगोडा टी पॉइंट के पास एक नशा तस्कर अमित कुमार को 172 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। एसएसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने पीठ पुलिया, जगजीतपुर, थाना कनखल, जनपद हरिद्वार क्षेत्र में किराये पर निवास करता है। हरिद्वार क्षेत्र की झाड़ियों से चरस एकत्र कर हरिद्वार व ऋषिकेश आने-जाने वाले यात्रियों एवं घाटों पर घूमने वाले व्यक्तियों को छोटी-छोटी मात्रा में बेचता था।
बताया कि आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा दिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, अपर उपनिरीक्षक भानुप्रताप, आरक्षी पंकज शर्मा शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह



