पक्की सड़क निर्माण का शिलान्यास, विधायक खगेश्वर राय ने किया शुभारंभ

जलपाईगुड़ी, 28 दिसंबर (हि. स.)। जिले के राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर पंचायत अंतर्गत सोनारबाड़ी में पक्की सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया। सोनारबाड़ी स्थित निरंजन राय के घर से कृष्णचूड़ा मोड़, मुगीविटा होते हुए गेटबाजार पीडब्ल्यूडी रोड तक लगभग ढाई किलोमीटर लंबी नई सड़क का शिलान्यास राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने किया। यह सड़क पश्चिम बंगाल सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की आर्थिक सहायता से बनाई जाएगी।

इस अवसर पर जिला परिषद कर्माध्यक्ष रणबीर मजूमदार ने कहा कि यह सड़क इलाके के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जो आज पूरी हो गई। सड़क निर्माण शुरू होने से कई गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक के अलावा जलपाईगुड़ी जिला परिषद कर्माध्यक्ष रणबीर मजूमदार और शिकारपुर ग्राम पंचायत की प्रधान प्रभा कुजूर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार