राजसमंद, 28 नवंबर (हि.स.)। सेठ मथुरा दास बिनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाथद्वारा में शुक्रवार को राज्य महिला नीति कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत इनफॉरमेशन अबाउट एम.एस.एम.ई. विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता सीए डॉ. हेमंत कडूनिया ने विद्यार्थियों को विभिन्न स्तर के व्यावसायिक स्टार्टअप, एमएसएमई के तहत सरकार द्वारा प्रदत्त निःशुल्क पंजीकरण प्रक्रिया और इससे मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित किया।
कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. जी.के. सुखवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वरोजगार अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका जैन ने किया तथा महिला नीति प्रभारी डॉ. प्रीति भट्ट ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. मुकेश कुमार मेहता, डॉ. भावना शर्मा के साथ समिति सदस्य डॉ. वंदना जोशी, डॉ. भावना श्रीमाली, सुश्री चार्मी लखारा और सुश्री भारत रत्न उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने व्याख्यान को गंभीरता से सुना और प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Giriraj Soni



