राष्ट्रीय युवा दिवस: युवाओं को विधिक रूप से सशक्त बनाने पर जोर
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
चंपावत, 12 जनवरी (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंपावत द्वारा स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से जोड़ते हुए उन्हें कानून, अधिकारों एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक बनाना रहा।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के ओजस्वी विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की आधारशिला होती है। यदि युवा वर्ग शिक्षित, जागरूक और विधिक रूप से सशक्त होगा तो समाज स्वतः ही न्यायपूर्ण, संतुलित और प्रगतिशील दिशा में आगे बढ़ेगा। युवाओं से आह्वान किया गया कि वे कानून की जानकारी को केवल पुस्तकों तक सीमित न रखें, बल्कि उसे अपने आचरण में अपनाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनें।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को निःशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया, महिला एवं बाल अधिकारों की सुरक्षा, साइबर अपराधों से बचाव, नशा उन्मूलन के सामाजिक दुष्प्रभाव तथा नागरिक कर्तव्यों के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि विधिक जागरूकता केवल अधिकारों की जानकारी नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक बनने की पहली सीढ़ी है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद का “उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक निरंतर प्रयास करते रहो” का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने युवाओं से कानून को समझने, उसका सम्मान करने और समाज में न्याय एवं समानता के मूल्यों को स्थापित करने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. प्रकाश लखेड़ा, शिक्षकगण, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा अधिकार मित्र (पीएलवी) रेनू गडकोटी, सावित्री राय, कमल राम, गोपाल सिंह बिष्ट, नवीन पंत, तारा सिंह एवं प्रियंका वर्मा सहित अन्य पीएलवी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जीत कोचिंग सेंटर, जूप चंपावत में भी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विधिक जन-जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जहां युवाओं को आत्मनिर्भरता, अनुशासन और लक्ष्यबद्ध संघर्ष के महत्व से अवगत कराया गया। शिविर में पीएलवी गोपाल चन्द्र पाण्डेय, राजेन्द्र जोशी, दीपक सिंह चौधरी, सुनीता जोशी एवं रंजना पाण्डेय ने विधिक जागरूकता के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी



