राजौरी में तेंदुए के हमले की कहानी पाई गई मनगढ़ंत, प्रशासन को गुमराह करने की जानबूझकर की गई कोशिश

राजौरी, 28 नवंबर (हि.स.)। राजौरी में वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि एक आदमी को जंगली जानवर द्वारा ले जाने की रिपोर्ट की घटना पूरी तरह से मनगढ़ंत थी और इसे प्रशासन को गुमराह करने की जानबूझकर की गई कोशिश बताया।

राजौरी के वन्यजीव रेंज अधिकारी इफ्तिखार खान ने कहा कि जिस आदमी के बारे में कहा गया था कि उसे एक जंगली जानवर खींचकर ले गया था, वह सुबह ज़िंदा और सुरक्षित मिला। उन्होंने कहा कि झूठे अलार्म से बेवजह घबराहट फैल गई और पूरा प्रशासन रात भर हाई अलर्ट पर रहा। इफ्तिखार खान ने कहा कि अलग-अलग डिपार्टमेंट की टीमें रात भर तैनात रहीं, इस मनगढ़ंत कहानी की वजह से उस व्यक्ति की लगातार तलाश करती रहीं।

उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग सिर्फ़ पैसे के फ़ायदे के लिए मुआवज़ा पाने की उम्मीद में ऐसी झूठी बातें बनाते हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया कि वन्यजीव से जुड़े मामलों में मुआवजा पाना आसान नहीं है क्योंकि इसमें लंबी प्रक्रिया और सख्त सत्यापन शामिल है। उन्होंने कहा कि सभी औपचारिक प्रक्रिया पूरे करने के बाद ही मुआवजा दिया जा सकता है। वन्यजीव विभाग ने मनगढ़ंत कहानी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश करने का फैसला किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता