जलपाईगुड़ी, 2 जनवरी (हि.स)। डुआर्स के चाय बागान क्षेत्र में चलती बाइक पर अचानक एक तेंदुए ने हमला कर दिया। हालांकि साहस और सूझबूझ के बल पर सैलून व्यवसायी संजय ठाकुर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
दरअसल, संजय ठाकुर बड़ेदीघी चाय बागान से बताबाड़ी फार्म बाजार की ओर बाइक से जा रहे थे। चाय बागान के बीच से गुजरने वाली सुनसान सड़क पर उनकी बाइक की रफ्तार धीमी थी। पीड़ित के अनुसार, अचानक झाड़ियों के पीछे से एक बड़ा तेंदुआ निकलकर उनकी चलती बाइक पर झपट पड़ा।
जब तेंदुआ उनके ऊपर कूदने की कोशिश कर रहा था, तभी संजय ने चलती बाइक से ही अपने बाएं पैर से जोरदार लात मार दी। तेंदुए ने भी पलटकर काटने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही पलों बाद वह चाय बागान की झाड़ियों में वापस चला गया।
हमले में संजय के पैर में गंभीर चोट आई। किसी तरह वे बताबाड़ी फार्म बाजार पहुंचे, जहां शिक्षक पारसराम माहली ने उन्हें खून से लथपथ हालत में देखकर तुरंत अपनी बाइक से चालसा के मंगलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि संजय के पैर में तेंदुए के नाखूनों के गहरे घाव हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई और चाय बागान की एंबुलेंस से उन्हें घर भेजा गया।
घटना के बारे में संजय ठाकुर ने कहा, कई वर्षों से इस रास्ते से आ-जा रहा हूं, लेकिन ऐसा अनुभव पहले कभी नहीं हुआ। किस्मत और तत्काल सूझबूझ से ही मेरी जान बच पाई।
उल्लेखनीय है कि बड़ेदीघी चाय बागान इलाके में तेंदुओं की गतिविधि कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी चाय पत्ती तोड़ने के दौरान कई मजदूरों पर हमला हो चुका है। इस ताजा घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



