रेस्क्यू टीम पर लेपर्ड का हमला, चार वनकर्मी घायल; आधे घंटे बाद तेंदुए की मौत
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
राजसमंद, 12 दिसंबर (हि.स.)। राजसमंद जिले के नेगडियां गांव में रेस्क्यू कार्य के दौरान शुक्रवार सुबह लेपर्ड ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया, जिसमें चार वनकर्मी घायल हो गए। हमले के बाद साथियों ने घायल कर्मियों को कंधे पर उठाकर गाड़ियों तक पहुँचाया और अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना के करीब आधे घंटे बाद लेपर्ड मृत अवस्था में खेत में मिला।
वन विभाग को गुरुवार रात करीब 8 बजे गोमती–उदयपुर हाईवे पर एक घायल लेपर्ड के दिखाई देने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने रात में रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन अंधेरा और लेपर्ड का खेतों की ओर खिसक जाना चुनौती बन गया। रात करीब 10 बजे तक प्रयास जारी रहने के बावजूद सफलता नहीं मिली और टीम गांव में ही रुक गई।
शुक्रवार सुबह 8:30 बजे दोबारा रेस्क्यू शुरू किया गया। लेपर्ड घायल होने के कारण झाड़ियों में छुपा हुआ था। टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज करने की बजाय जाल से पकड़ने का निर्णय लिया। इसी दौरान लेपर्ड ने पहले दो बार हमला करने की कोशिश की, लेकिन तीसरी कोशिश में वह झाड़ियों से निकलकर पीछे से पन्नालाल (48), हरीश लोहार (48), घनश्याम पूर्बिया (32) और गिरधारी लाल (35) पर झपटा पड़ा, जिससे चारों घायल हो गए। साथी वनकर्मियों ने चारों को एक-एक कर कंधों पर उठाकर गाड़ियों तक पहुंचाया और उन्हें अनंता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। पन्नालाल, घनश्याम और हरीश के हाथ-पैर पर चोटें आईं और इलाज के बाद तीनों को छुट्टी दे दी गई है, जबकि गिरधारी के पैर में गंभीर चोट होने से उनका इलाज जारी है। घटनास्थल पर लौटने पर टीम को खेत में लेपर्ड मृत मिला।
रेंजर लादूलाल शर्मा ने बताया कि तेंदुआ लगभग सात वर्ष का था। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को नाथद्वारा स्थित लिलेरा नर्सरी भेजा गया है। लेपर्ड की मौत के कारणों की पुष्टि रिपोर्ट के बाद ही होगी। प्रारंभिक आशंका है कि वह किसी भारी वाहन की चपेट में आया होगा, क्योंकि घटना से पूर्व उसे चलने में तकलीफ हो रही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



