सीआरपीएफ शिविर में नाश्ते के समय घुसा तेंदुआ, हमले में एक जवान घायल
- Admin Admin
- Dec 24, 2025
श्रीनगर, 24 दिसंबर (हि.स.)। बुधवार सुबह अनंतनाग के कपरान इलाके में सीआरपीएफ शिविर में उस समय दहशत फैल गई जब नाश्ते के समय एक तेंदुआ शिविर में घुस आया और कर्मियों पर हमला कर दिया, जिससे एक जवान घायल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह के समय कपरान शिविर में हुई, जब जवान नाश्ते के लिए मेस में इकट्ठा थे। अचानक एक तेंदुआ शिविर में घुस आया और कर्मियों पर हमला कर दिया। इस घटना में एचसी कमलेश कुमार नाम का एक जवान घायल हो गया। उसे तुरंत पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया, जहां उसका तुरंत इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि घायल जवान की हालत स्थिर है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



