पलासी में खाद-बीज विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई, अनियमितता मिलने पर लाइसेंस रद्द

अररिया 12 जनवरी(हि.स.)। डीएम विनोद दूहन के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग द्वारा पलासी प्रखंड अंतर्गत सभी खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का 17 एवं 18 दिसंबर 2025 को सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर अनियमितता पाए जाने पर जिला कृषि पदाधिकारी के स्तर से संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के क्रम में मेसर्स प्रतीक्षा किसान खाद-बीज भंडार, कलाही,पलासी के प्रोपराइटर सुनील कुमार का लाइसेंस रद्द किया गया। वहीं मेसर्स विजय खाद-बीज भंडार, नकटाखुर्द, पलासी के प्रोपराइटर संजय यादव तथा मेसर्स नमन खाद-बीज स्टोर, बिहारी, पलासी के प्रोपराइटर सुमन कुमार के प्रतिष्ठान बंद पाए जाने के कारण उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए जाने पर दोनों विक्रेताओं का अनुज्ञप्ति निलंबित कर दी गई है। उर्वरक प्रतिष्ठान बंद पाए जाने की स्थिति में निलंबित उक्त विक्रेताओं से संबंधित गहन जांच हेतु अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, अररिया को निर्देशित किया गया है।

कृषि विभाग द्वारा रबी विपणन वर्ष 2025-26 में जिले भर में खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की नियमित रूप से औचक छापेमारी एवं जांच की जा रही है। अब तक 683 छापेमारी में 6 प्राथमिकी, 5 लाइसेंस रद्द, 8 निलंबन तथा 8 मामलों में स्पष्टीकरण की कार्रवाई की गई है।

वहीं आईएफएमएस पोर्टल के अनुसार,12 जनवरी को जिले के कुल 1168 खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के पास यूरिया 8906.290 मैट्रिक टन अर्थात 1,97,918 बैग उपलब्ध है। इसके अलावा 941 खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के पास डीएपी 5658.327 मीट्रिक टन, यानी 1,13,166 बैग उपलब्ध बताया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर