कटिहार मद्य निषेध टीम ने 37 लीटर विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कटिहार, 08 जनवरी (हि.स.)। कटिहार मद्य निषेध टीम ने कटिहार रेलवे जंक्शन पर अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर 04/05 पर बरारी थाना के एक तस्कर बुधन महतो को 18 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

इसके अलावा, प्लेटफार्म नंबर 2/3 से एक ट्रेन पर शौचालय के पास छुपाकर रखे 11.625 लीटर विदेशी शराब रेलवे सुरक्षा बल के साथ संयुक्त रूप से छापामारी में जप्त किया गया।

एक अन्य कार्रवाई में, मद्य निषेध टीम ने बलिया बेलोंन थाना के भेलागंज के दिलीप ठाकुर को 8 लीटर चूलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस तरह, मद्य निषेध टीम ने कुल 37.625 लीटर विदेशी शराब जब्त की है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह