पत्ता गोभी की आड़ में बियर छिपाकर ले जा रहे पिकअप वैन से 44 कार्टून बियर बरामद

अररिया 07 जनवरी(हि.स.)।

अररिया की आरएस थाना पुलिस ने पत्ता गोभी की आड़ में पिकअप से बियर ले जा रहे एक तस्कर को 44 कार्टून बियर के साथ गिरफ्तार किया।पत्ता गोभी हरी सब्जी के साथ बियर को तस्करी कर बहादुरगंज से मुजफ्फरपुर की ओर ले जाया जा रहा था।गुप्त सूचना पर हरियाबारा टॉल प्लाजा के आगे नहर के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बरामद किया।जानकारी सदर एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह ने बुधवार को दी।

सदर एसडीपीओ ने बताया कि आरएस थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि बहादुरगंज से मुजफ्फरपुर जा रही एक पिकअप गाड़ी में शराब लदा है।सूचना के आलोक में रात्रि डेढ़ बजे के करीब हरियाबारा टॉल प्लाजा के आगे नहर के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू की। इसी दौरान एक पिकअप गाड़ी संख्या बीआर 01 जीडी 6787 पुलिस चेकिंग को देखकर पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया।जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा।पुलिस ने जब पिकअप गाड़ी की तलाशी ली तो सामने से उसमें बोरे में पत्ता गोभी लदा था।लेकिन जब पुलिस ने पत्ता गोभी को हटाकर चेकिंग शुरू की तो उसमें लदे 44 कार्टून केन बियर बरामद किया गया।

एसडीपीओ ने बताया कि प्रत्येक कार्टून में 24 केन बियर है और इस तरह पुलिस ने कुल 1056 केन बियर बरामद किया।जिसके बाद पुलिस ने वाहन चालक मुजफ्फरपुर जिला के पीरू थाना के बड़ा दाउत वार्ड संख्या 8 आनंदपुर खरौनी के रहने वाले 24 वर्षीय मो.जाहिर आलम पिता यूसुफ मियां को गिरफ्तार किया।पुलिस ने पिकअप गाड़ी के साथ चालक के पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया।मामले में आरएस थाना में कांड संख्या 06/26 दिनांक 07.01.26 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध अधिनियम 2022 के तहत दर्ज किया और गिरफ्तार वाहन चालक को जेल भेज दिया।केस के अनुसंधान की जिम्मेवारी एसआई विनोद कुमार सिंह को दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर