दरभंगा, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिले में सकतपुर थाना पुलिस ने सोमवार शाम गश्ती के दौरान उजान वार्ड संख्या 12 से एक युवक को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कमलेश मंडल, निवासी उजान, वार्ड 12 के रूप में हुई है।
पुलिस ने उसके पास से रॉयल ग्रीन व्हिस्की की कुल 10 बोतलें (प्रति बोतल 180 एम एल) बरामद कीं, जिनकी कुल मात्रा लगभग 1.8 लीटर होती है। यह कार्रवाई 9 दिसंबर 2025 की शाम करीब 7 बजे की गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra



