हिसार : केंद्र व प्रदेश सरकार ने जनता के लिए अनेक योजनाएं शुरू की : रणधीर पनिहार

अंतिम पात्र तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही भाजपा सरकार का मुख्य ध्येय

विधायक रणधीर पनिहार ने जिला कार्यालय में सुनीं नागरिकों की समस्याएं

हिसार, 06 जनवरी (हि.स.)। भाजपा विधायक रणधीर पनिहार ने कहा है कि केन्द्र

व प्रदेश में सत्ता संभालने के बाद भाजपा सरकार ने आम जनता के हित में अनेक जनकल्याणकारी

योजनाएं शुरू की है। इन योजनाओं का सीधा लाभ जनता को मिल रहा है और भाजपा के पदाधिकारी

व कार्यकर्ता भी अपने स्तर पर जनता को इन योजनाओं के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

रणधीर पनिहार मंगलवार को जन संवाद माध्यम से पार्टी जिला कार्यालय में आए हुए

नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता के हित में

कार्य करते हुए अंतिम पात्र तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना व नागरिकों की समस्याओं का

समाधान करना ही भाजपा सरकार का मुख्य ध्येय है। उन्होंने कहा कि हाल ही में केन्द्र

की भाजपा सरकार ने मनरेगा योजना में बदलाव करके इसे और सार्थक व जरूरतमंदों के हित

में बनाया है। विपक्ष के पास इस समय कोई मुद्दा नहीं है और वह इस मुद्दे पर बेवजह हो-हल्ला

कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मनरेगा में जहां 100 दिन काम का प्रावधान था वहीं

हाल में बनाई विकसित भारत-जी राम जी योजना में काम करने के दिनों की संख्या बढ़ाकर

100 से 125 की गई है। विधायक ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की कि

वे सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि जनता को जानकारी मिल

सके।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यालय पहुंचने पर

पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट करके विधायक का स्वागत किया व कार्यक्रम में सहभागिता

की। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजीव रेवड़ी, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र

सपड़ा, कार्यालय प्रमुख सुरेन्द्र सैनी, युवा नेता भूपेन्द्र पनिहार व पार्टी नेता

धर्मसिंह खटकड़ सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर