जोधपुर, 10 दिसम्बर (हि.स.)। शहर के एक युवक को लोन दिलाने का झांसा देकर उससे 12.50 लाख रूपए बदमाशों ने ऐंठ लिए। बाद में और रूपए नहीं भेजने पर उसे अश£ील फोटो वीडियो के साथ परिवार को जान की धमकी दी गई। कॉलर ने इंटरनेशनल कॉल का सहारा लिया था। पीडि़त ने आखिरकार चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पहुंच केस दर्ज कराया।
थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि आशापूर्णा नगर में रहने वाले एक युवक से यह ठगी हुई है। उसके द्वारा 2 सितंबर को मोाबाइल पर आए विज्ञापन से एक ऐपलिकेशन डाउन लोड की गई थी। उस पर बार-बार लोन दिलाने की बात लिखी होती थी। उसमें चाही गई जानकारी अनुसार नाम, मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड संख्या, पैन कार्ड संख्या, अपनी सेल्फी फोटो एवं चार अन्य पारिवारिक सदस्यों के मोबाइल नम्बर व अन्य जानकारियां उस एप्पलीकेशन में चाही गई अनुसार भर दी गई थी।
बाद में एक व्हाट्सअप नम्बर से 4 सितंबर को कॉल आया तथा सामने से एक व्यक्ति ने कहा कि आपके द्वारा जो जानकारियां उपलब्ध करवाई है वह पूर्णतया सही है आप ऋण लेने के अधिकारी है परन्तु आपका क्रेडिट स्कोर अभी बहुत ही ज्यादा कम है इसलिए कंपनी आपको 4 हजार रूपए ज्यादा का ऋण नहीं दे सकती है और यह ऋण भी मुझे एक सप्ताह में 500 रूपये के ब्याज के साथ अदा करना पड़ेगा। जिस पर परिवादी ने ऋण लेने से मना कर दिया गया। मगर बाद में उसके द्वारा बार बार कॉल कर बातों में फंसाते हुए कहा कि हर सप्ताह इस तरह से ऋण प्राप्त कर समय पर चुकाता रहूंगा तो क्रेडिट लिमिट बढ़ जाएगी एवं 1 लाख रूपये से ज्यादा तक का लोन उपलब्ध हो जाएगा। इस पर उसने चार हजार का लोन लिया। बाद में ऋण का भुगतान भी ब्याज सहित कर दिया गया।
एप्पलीकेशन में क्रेडिट स्कोर जीरो हुआ तब 27 अक्टूबर को सुबह लगभग 10 बजे एक व्हाट्सप नम्बर से एक कॉल आया और कहा कि तू अभी के अभी इस नम्बर पर 1 लाख रूपए ट्रांसफर कर नहीं तो तू देख तेरे पूरे परिवार की फोटो व नम्बर हमारे पास मौजूद है हम लोग तेरा क्या हाल करेंगे तू सोच ही नहीं पाएगा। कुछ देर बाद फिर दो अन्य व्हाट्सअप नम्बरों से मोबाइल पर मैसेज आए जिनको टू कॉलर पर सर्च किया तो एक का नाम रौनक व दूसरे का नाम मिस्टर तैलानी लिखा हुआ आ रहा था।
पीडि़त युवक ने डर के कारण सभी नम्बरों को ब्लॉक कर दिया तब एक और अन्यत्र नम्बर से व्हाट्सअप कॉल आया और सामने से अभद्र भाषा एवं गाली गलोच करते हुए मेरे परिवार को पैसे नहीं देने पर जान से मारने की एवं पत्नी एवं मेरी नाबालिग पुत्री की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकियां देने लग लग गए।
पीडि़त का रिपोर्ट में आरोप है कि उसने बदमाशों के डर से बाद में अलग अलग दिनांक में तकरीबन 12.50 लाख रूपए डाल दिए। इसमें एक आरोपी रौनक की पत्नी भी इसमें शामिल बताई जाती है। आरोप है कि उसके घर जाकर भी रोकड़ रूपए दिए गए। आरोपियों द्वारा पीडि़त से 14 नवंबर तक राशि ट्रांसफर और रोकड़ के रूप में ली गई।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



