राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
शिमला, 12 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने प्रदेशवासियों को लोहड़ी व मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बधाई दी है।
राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि यह त्योहार लोगों के जीवन में खुशहाली व समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोहड़ी का यह त्योहार सभी बुराइयों को समाप्त कर प्रदेशवासियों के जीवन में प्रसन्नता एवं बेहतर स्वास्थ्य लेकर आएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के उत्सव जहां एक ओर परिजनों के साथ खुशियां साझा करने का अवसर प्रदान करते हैं, वहीं इनसे आपसी भाईचारा भी मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार उत्सव एवं खुशियों के साथ-साथ नई फसल के आगमन का भी प्रतीक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



