राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

भागलपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर द्वारा 13 दिसंबर को जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

यह लोक अदालत भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर, नवगछिया अनुमंडल न्यायालय और कहलगांव अनुमंडल न्यायालय परिसर में एक साथ आयोजित होगी।‌ इस लोक अदालत में श्रम विवाद, बिजली बिल मामले, राजस्व से जुड़े मुद्दे, सहित न्यायालय में लंबित कई प्रकार के वादों का त्वरित निपटारा किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार को भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर से जिला जज धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली निकाली गई।

जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया। जिसमें कई न्यायाधीश और न्यायालय कर्मचारी शामिल हुए। इस मौके पर जिला जज ने बताया कि यह राष्ट्रीय लोक अदालत इस वर्ष की चौथी लोक अदालत है। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके मामलों का आसान, सुलभ और त्वरित समाधान उपलब्ध कराना है।

भागलपुर व्यवहार न्यायालय के प्रिंसिपल जज राजकुमार राजपूत ने शहरवासियों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को अपने मामले या विवाद से संबंधित समाधान की आवश्यकता है तो वह लोक अदालत में अवश्य पहुंचे। यहाँ किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता और अधिकांश मामलों का उसी दिन निपटारा कर दिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार प्रयास किया जा रहा है कि मोटर वाहन एक्ट के तहत ऑनलाइन जुर्माना से संबंधित मामलों का भी निपटारा किया जा सके, ताकि लोगों को बड़ी राहत मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर