कटिहार, 28 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सेमापुर थाना पुलिस ने लूटकांड के फरार अभियुक्त और 20,000 रुपये के इनामी गोलू राम उर्फ रौशन राम को एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।
गोलू राम परबीते 20 नवंबर को हुए लूटकांड में शामिल होने का आरोप है, जिसमें एक व्यक्ति से 65,169 रुपये लूते गए थे। अभियुक्त गोलू राम उर्फ रौशन राम (32 वर्ष) पिता किशोर राम ग्राम भवानीपुर डूबा टोला थाना सेमापुर (बरारी) जिला कटिहार का निवासी है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित सूरज कुमार आईआईएफएल समूह के सदस्यों से राशि की वसूली कर शाखा की ओर जा रहा था, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह अज्ञात व्यक्तियों ने उसका पीछा किया और फायरिंग कर भय दिखाते हुए उससे रसीद, फिंगरप्रिंट मशीन और 65,169 रुपये छीनकर फरार हो गए।
उक्त मामला को लेकर बरारी थाना कांड संख्या-333/24, धारा 310 (2) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02 के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान और मानवीय सूचना के आधार पर लगातार छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में इस घटना में संलिप्त 20,000 रुपये के इनामी अभियुक्त गोलू राम उर्फ रौशन राम को एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है और इस कांड में पूर्व में तीन अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आगे की कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



