राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अराफात ने मुंब्रा में कहा इस बार कमल खिलेगा

मुंबई 13 जनवरी ( हि.स.) । ठाणे, मुंबई समेत देश में हर जगह भाजपा है, लेकिन मात्र मुंब्रा में बीजेपी नहीं है। इसलिए, इस बार आइडिया और डेवलपमेंट के लिए वोट करके मुंब्रा में 'कमल' खिलने दें, ऐसा भाजपा के यातायात इकाई के अध्यक्ष और राज्य अल्पसंख्यक आयोग के

अध्यक्ष हाजी अराफात शेख कल सोमवार रात हाजी अराफात शेख वार्ड नंबर 26 में मुंब्रा स्टेशन के सामने आफरीन हॉल में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

ठाणे शहर के एक छोर पर बसे मुंब्रा के सबअर्ब में भूमिपुत्रों के साथ-साथ मुस्लिम-बहुल इलाके भी बढ़े हैं। मुंब्रा के वार्ड नंबर 26 से बीजेपी के उम्मीदवार अनुस्या भगत और कल्पना सूर्यवंशी मैदान में हैं। चूंकि इन बीजेपी योद्धाओं का सामना दोनों पवारों के राष्ट्रवादियों से है, इसलिए बीजेपी ने यहां कड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। इस बारे में सोमवार को मुंब्रा में स्टेट माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन हाजी अराफात शेख की कैंपेन मीटिंग बड़े जोश के साथ हुई। इस समय हाजी अराफात शेख ने स्थानीय विधायक आव्हाड को ठाणे का बड़ा चाचा और नजीब मुल्ला को राबोडी का आव्हाड का छोटा हाथ बताकर माहौल गरमा दिया।

उन्होंने याद दिलाया कि दोनों यहां के लोकल नहीं हैं और मुंब्रा में सिर्फ चुनाव आने पर ही आते हैं। सारी दिक्कतें मुंबई में ही हैं। फिर भी, दोनों एक-दूसरे से लड़ने का नाटक करके मुंब्रा के लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। इसलिए, इन रामू और शामू के वादों को न भूलने की चेतावनी देते हुए, हाजी अराफात शेख ने मुंब्रा के लोगों से इस समय सोच और विकास के लिए वोट देकर मुंब्रा में 'कमल' खिलाने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा