मुस्लिम बहुसंख्यक राबोडी में पहली बार कमल खिलेगा - विधायक केलकर

मुंबई,06 जनवरी ( हि.स.) ।।ठाणे शहर में मुस्लिम बाहुल्य वाले राबोडी के वार्ड 10D में भाजपा प्रत्याशी को मुस्लिम भाइयों का अचानक समर्थन मिल रहा है और इस मुस्लिम- बाहुल्य लाके में पहली बार बिजलम बीजेपी का प्रत्याशी के रूप में चुना जाएगा, और इसी वार्ड से भाजपा के दो और उम्मीदवार भी चुने जाएंगे। इस बीच, ठाणे विधायक संजय केलकर ने भरोसा जताया कि घोड़बंदर इलाके के वार्ड दो में बीजेपी के चारों उम्मीदवार बहुमत से चुने जाएंगे।

विधायक संजय केलकर की अगुआई में ठाणे में कई जगहों पर रैलियां और सभाएं हो रही हैं और आज वार्ड 2 और वार्ड 10 में हुई रैली और सभा में आम लोगों का अचानक मिला प्रतिसाद मिला। वार्ड 10 में भाजपा के दिलीप कंकाले, विनय भोईर और जमीर जलील सिद्दीकी (फरहान) और शिवसेना की गीता वैती कैंडिडेट हैं। अपने कैंपेन के लिए रखी गई रैली और मीटिंग में भाजपा नेतासंजय केलकर ने लोगों से बीजेपी उम्मीदवार को बहुमत से जिताने की अपील की। इसी तरह वार्ड 10 में, जमीर जलील सिद्दीकी (फरहान) ने कहा है कि उन्होंने बीजेपी विधायक केलकर के नेतृत्व में लोगों की समस्याएं हल कीं और कैंप लगाकर सरकारी योजनाओं का फायदा आम लोगों तक पहुंचाया। इससे यहां के लोगों का बीजेपी प्रत्याशी के लिए समर्थन बढ़ रहा है। इस मौके पर विधायक केलकर ने कहा, 'मैं धर्म की बात नहीं करता, मैं आपके मसलों को हल करना चाहता हूं' और इसलिए लोगों से प्रगति के लिए मेरा साथ देने का अनुरोध है। यहां के लोगों के समर्थन और अकेले मजबूत प्रत्याशी को देखते हुए, इस मुस्लिम-बहुल वार्ड में पहली बार बीजेपी का कमल खिलेगा ।बीजेपी के दिग्गज नेता केलकर ने भरोसा जताया कि बीजेपी के दिलीप कंकाले, विनय भोईर और शिवसेना की गीता वैती कैंडिडेट भी बहुमत से जिताएंगे।

आज विधायक केलकर ठाणे घोड़बंदर के वार्ड 2 में बीजेपी उम्मीदवार विकास पाटिल, अर्चना मनेरा, मनोहर डुंबरे और कमल चौधरी की कैंपेन रैली में शामिल हुए। भाजपा नेता केलकर ने इस वार्ड की कई समस्याओं को हल किया है और लगातार लोगों के संपर्क में रहे हैं। इस वजह से इस रैली को लोगों से अचानक समर्थन मिल रहा है।

इधर ठाणे ईस्ट कोपरी से जाने-माने नेता और ट्रांसपोर्ट कमेटी के पूर्व सदस्य नितिन पाटिल, विधायक संजय केलकर के नेतृत्व में अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर विधायक निरंजन डावखरे, शहर अध्यक्ष संदीप लेले, ठाणे बीजेपी कोषाध्यक्ष शैलेश शर्मा पूर्व मनपा उपायुक्त अशोक भोईर, विक्रम भोईर, कृष्ण भुजबल, सचिन पाटिल और अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा