यमुनानगर:अवैध संबंधों में बाधा बनी सास की बहु व प्रेमी ने की थी हत्या,पांच माह बाद खुला राज

यमुनानगर, 07 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले के गांव हरगढ़ में करीब पांच माह पहले हुई बुजुर्ग महिला की मौत अब सुनियोजित हत्या के मामले में तब्दील हो गई है। मृतका के बेटे की शिकायत और गहन जांच के बाद पुलिस ने महिला की बहू और एक युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि बहू और आरोपी युवक के बीच कथित प्रेम संबंध थे, जिन्हें लेकर घर में लंबे समय से तनाव और विवाद की स्थिति बनी हुई थी। घटना 19 और 20 जुलाई 2025 की मध्यरात्रि की है। उस समय परिवार ने महिला की मौत को चारपाई से गिरने का हादसा बताया था। किसी तरह की आपराधिक आशंका सामने न आने के चलते मृतका का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। समय बीतने के साथ मृतका के बेटे को कई परिस्थितियां असामान्य लगने लगीं। हरगढ़ निवासी जितेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 29 नवंबर 2023 को गांव मोमलीवाला निवासी 25 वर्षीय शिवानी से हुई थी। शादी के बाद उनके एक बेटा भी हुआ। जितेंद्र अपने माता-पिता, पत्नी और ताऊ के साथ गांव में रहता था और गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर रादौर रोड स्थित एक फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम करता है। जितेंद्र के अनुसार, 19 जुलाई की रात वह फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट की ड्यूटी पर था। उसी दौरान उसकी मां की तबीयत खराब थी। रात करीब 12 बजे उसने पत्नी शिवानी को फोन कर मां की हालत के बारे में जानकारी ली। शिवानी ने बताया कि मां को बेचैनी हो रही है। जब जितेंद्र ने मां से बात कराने को कहा तो शिवानी ने यह कहकर फोन काट दिया कि बच्चा जाग गया है और रो रहा है। उस समय उसने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया।

अगली सुबह मां की मौत की सूचना मिली। परिवार को बताया गया कि वह चारपाई से गिर गई थीं, जिससे उनकी मौत हो गई। उसने बताया कि उसकी मां कभी सिर के नीचे तकिया रखकर नहीं सोती थीं, जबकि शव मिलने के समय उनके सिर के नीचे तकिया रखा था और उस पर खून के निशान थे। इसके अलावा, शरीर पर कई जगह गहरी चोटें भी नजर आई थीं। जितेंद्र ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसे पत्नी शिवानी के व्यवहार पर संदेह होने लगा था। करीब आठ महीने बाद उसने शिवानी को मायके के ही एक युवक राजेश से फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया। मृतका कमलेश देवी बहू को उस युवक से बातचीत करने से रोकती थी और इसी बात को लेकर घर में तनाव बढ़ गया था। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते बहू ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर सास को रास्ते से हटाने की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद काफी समय तक परिवार किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सका, लेकिन जब संदेह गहराया तो जितेंद्र ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच सीआईए-1 को सौंपी गई। जांच के आधार पर बहू शिवानी और उसके कथित प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीआईए-1 के इंचार्ज राज कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अभी जांच से जुड़े अहम बिंदुओं का खुलासा नहीं किया जा सकता। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार