उपराज्यपाल सिन्हा ने गृह विभाग के अधीनस्थ विभागों की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

उपराज्यपाल सिन्हा ने गृह विभाग के अधीनस्थ विभागों की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की


जम्मू, 20 दिसंबर । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू के लोक भवन में गृह विभाग के अधीनस्थ विभागों की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वर्ष 2025-26 के बजट और व्यय संबंधी समीक्षा के तहत कारागार, अभियोजन, होम गार्ड/सीडी एवं एसडीआरएफ, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, सैनिक कल्याण और पीएसए के अंतर्गत सलाहकार बोर्ड की स्थिति पर चर्चा की गई।

उपराज्यपाल ने महानपुर कठुआ में उच्च सुरक्षा कारागार के निर्माण, जम्मू एफएसएल में साइबर डिवीजन की स्थापना, श्रीनगर एफएसएल में साइबर डिवीजन के उन्नयन और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में बंकरों के निर्माण सहित महत्वपूर्ण चल रही परियोजनाओं में हुई प्रगति की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने कार्यों की गति तेज करने और समन्वित प्रयासों के माध्यम से गृह विभाग के विभिन्न विभागों को मजबूत करने के निर्देश दिए। उपराज्यपाल ने कारागार अधिकारियों और कर्मचारियों को संवेदनशील बनाने और जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के सभी कारागारों की नियमित जांच और निगरानी के भी निर्देश दिए।

इस बैठक में मुख्य सचिव अटल दुल्लू, पुलिस एवं कारागार महानिदेशक दीपक कुमार, गृह विभाग के प्रधान सचिव चंद्रकर भारती, वित्त विभाग के प्रधान सचिव संतोष डी. वैद्य, उपराज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. मनदीप के. भंडारी, होम गार्ड्स के कमांडेंट जनरल अब्दुल गनी मीर, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा निदेशक आलोक कुमार, सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर पंकज चिब (सेवानिवृत्त), फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के निदेशक ओम प्रकाश और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।