लखनऊ: सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकड़े गए 2361 लाेग

लखनऊ, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न इलाकों में खुलेआम शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई की है। इस दाैरान 5276 व्यक्तियों की चेकिंग की गई, जिनमें 2361 पर चालान कार्रवाई हुई।

सयुंक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था बबलू कुमार ने शुक्रवार को बताया कि लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने शहर के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार देर शाम से रात तक सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन, हुड़दंग और अव्यवस्था के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 5276 व्यक्तियों की चेकिंग की गई, जिनमें 2361 पर चालान कार्रवाई हुई। सबसे अधिक सख़्ती पश्चिमी जोन में दिखाई गई, जहां 1643 लोगों की जांच के बाद 689 चालान किए गए। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में ही 465 लोगों को रोककर जांच की गई और 206 चालान किए गए। मध्य जोन के हजरतगंज में 310 लोगों की चेकिंग में 212 पर कार्रवाई हुई, जबकि उत्तरी जोन के मड़ियावं में 250 की जांच में 142 चालान किए गए। पूर्वी जोन के गोमतीनगर में 208 लोगों में से 51 और दक्षिणी जोन के मोहनलालगंज में 200 में से 35 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई।

जेसीपी ने कहा कि पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर का साफ निर्देश है कि शहर में सार्वजनिक जगहों पर शराब पीना, अशोभनीय हरकतें करना और उपद्रव फैलाना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनपद की शांति, सुरक्षा और अनुशासन बिगाड़ने वालों पर तुरंत और सख़्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे सभी स्थलों पर निगरानी और अभियान लगातार जारी रहेगा।------------

हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam