मुरादाबाद रेल मंडल के लक्सर स्टेशन पर अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस सहित चार रेलगाड़ियों का ठहराव शुरु
- Admin Admin
- Jan 12, 2026

मुरादाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद रेल मंडल
के लक्सर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12358 अमृतसर -कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस सहित 4 गाड़ियों के ठहराव दिए जाने के अवसर पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अमृतसर से कोलकाता जाने वाली गाड़ी संख्या 12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस को हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और अपर मंडल रेल प्रबंधक पारितोष गौतम ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मंडल के लक्सर स्टेशन पर नगर क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा हेतु लंबी दूरी की 04 गाड़ियां 14627 (सहरसा- छैहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस ),गाड़ी संख्या 14628 ( छैहरटा-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस ), गाड़ी संख्या 12357 ( कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस ) एवं गाड़ी संख्या 12358 ( अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस ) का लक्सर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
इस सुअवसर पर गाड़ी संख्या 12358 (अमृतसर कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस) के लक्सर स्टेशन पर ठहराव समय 12:18- 12: 20 बजे पर गाड़ी के स्वागत हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुरादाबाद रेल मंडल सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी तथा अनेक संख्या में नगर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, यात्रीगण, रेलवे कर्मचारीगण, अनेक संख्या में मीडिया बंधुगण, मुरादाबाद मंडल सांस्कृतिक टीम, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल की टीम उपस्थित रहीं।
निम्नलिखित गाड़ियों का उनके संचालन दिवस पर लक्सर स्टेशन पर नियमित ठहराव दिया गया है –
1. गाड़ी संख्या 12358 (अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस) जिसका नियमित आगमन व प्रस्थान समय 12:18-12:20 बजे रहेगा I (संचालन दिवस-अमृतसर स्टेशन से प्रत्येक सोमवार एवं प्रत्येक गुरुवार)।
2. गाड़ी संख्या 14627 (सहरसा- छैहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस) का जेसीओ 12.01.2026 को सहरसा से चलकर लक्सर स्टेशन पर कल दिनांक 13.01.2025 को आगमन व प्रस्थान समय साय: 18:32-18:34 बजे रहेगा I (संचालन दिवस :- सहरसा से प्रत्येक सोमवार को केवल) I
3. गाड़ी संख्या 14628 (छैहरटा-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस ) का जेसीओ 17.01.2026 को छैहरटा से चलने वाली का लक्सर स्टेशन पर दिनांक 18.01.26 को आगमन व प्रस्थान समय प्रातः 06:21-06:23 बजे रहेगा I (संचालन दिवस – छैहरटा स्टेशन से प्रत्येक शनिवार केवल) I
4. गाड़ी संख्या 12357 (कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस) जेसीओ 13.01.2026 को कोलकाता से चलने वाली गाड़ी का लक्सर स्टेशन पर दिनांक 14.01.2026 को आगमन व प्रस्थान समय प्रातः 09:42-09:44 बजे रहेगा I (संचालन दिवस :- कोलकाता से प्रत्येक मंगलवार एवं प्रत्येक शनिवार केवल )
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



