एम. नागराजू ने सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा की

नई दिल्‍ली, 13 जनवरी (हि.स)। वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव एम. नागराजू ने मंगलवार को नई दिल्‍ली में सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों (पीएसआईसी) के वित्‍त वर्ष 2024-25 और वित्‍त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही के वित्तीय प्रदर्शन का आकलन करने के लिए एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

वित्तीय सेवा विभाग ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में लिखा, सचिव एम. नागराजू ने इस समीक्षा बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के नुकसान अनुपात कम करके, खुदरा व्यापार को मजबूत करके और मार्केट शेयर बनाए रखते हुए युवा पीढ़ी की जरूरतों और उभरते जोखिमों को पूरा करने के लिए नवोन्मेषी उत्पाद पेश करके प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ाने की जरूरत पर ज़ोर दिया।

समीक्षा बैठक में खुदरा उत्पाद की 100 फीसदी डिजिटल ऑनबोर्डिंग, बैंकएश्योरेंस सहित डिस्ट्रीब्यूशन चैनलों के विस्तार, और बेहतर कम्युनिकेशन और पब्लिसिटी पर ज़ोर दिया गया। इसके साथ ही सचिव ने एलआईसी की प्रगति, खासकर बीमा सखी पहल के विस्तार की भी सराहना की, और सभी पीएसआईसी के लिए शिकायतों के तुरंत निपटारे और बिना किसी रुकावट के क्लेम प्रोसेसिंग पर ज़ोर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर