सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम एसपी ने दौलतपुर गांव का किया निरीक्षण

बाराबंकी, 8 दिसंबर (हि.स.)। विकास खंड हरख की ग्राम पंचायत दौलतपुर स्थित पद्मश्री किसान रामसरन वर्मा के हाईटेक फार्म हाउस पर मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने निरीक्षण किया। रामसरन वर्मा 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री से मिलने गए थे। जिसके बाद से मुख्यमंत्री के आने की उम्मीद बढ़ गई थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन का अमला जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ सोमवार को निरीक्षण करने पहुंचा था। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय,अपर जिला अधिकारी निरंकार सिंह, उप जिलाधिकारी आनंद तिवारी,सीएमओ डॉक्टर अवधेश कुमार सहित जिले के अन्य विभागों के विभाग अध्यक्ष निरीक्षण में मौजूद थे। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय को पद्मश्री किसान रामसरन वर्मा के साथ करीब एक घंटे तक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर निरीक्षण किया और कार्यक्रम को लेकर चर्चा भी की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को शानदार बनाने के लिए हर तरह से जिला प्रशासन ने जगह को देखा है। कार्यक्रम स्थल,हेलीपैड किसानों के साथ अन्य लोगों के बैठने व मंच की जगह को देखा। विभागों के स्टॉल के साथ लोगों के लिए आने जाने के साथ पार्किंग की भी व्यवस्था को ध्यान में रखा गया है। मुख्यमंत्री के हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल व उसके बाद मुख्यमंत्री को पद्मश्री किसान रामसरन वर्मा के हाईटेक फार्म हाउस की खेती को दिखाने के लिए के आवागमन मार्ग का निरीक्षण गंभीरता से किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा,सहायक खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार,एडीओ आलोक सिंह,ग्राम पंचायत सचिव दिनेश कुमार पटेल,जेई करनपाल सिंह,टीए आफ़ताब आलम,अभिनव तिवारी,ग्राम प्रतिनिधि अतुल वर्मा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी