आठ दिसंबर को सीएम योगी मुरादाबाद में, पार्टी पदाधिकारियों — जनप्रतिनिधियों संग करेंगे बैठक
- Admin Admin
- Dec 07, 2025
मुरादाबाद से नोएडा जाएंगे सीएम योगी
मुरादाबाद, 7 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 दिसम्बर को मुरादाबाद पहुंचेंगे और पार्टी पदाधिकारियाें और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
भाजपा महानगर मुरादाबाद के अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 दिसंबर को राजकीय वायुयान से बरेली स्थित त्रिशूल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से मुरादाबाद में दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस में सुबह 11 बजे आएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे से दोपहर 12 तक भाजपा मुरादाबाद जिला व महानगर पदाधिकारियों से और जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा नोएडा के लिए रवाना हो जाएंगे और वहां गौतमबुद्ध नगर सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा की पूजनीय माता जी की स्मृति में आयोजित शोक सभा में भाग लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



