भारत–नेपाल सीमा को जोड़ने वाला अंतरराष्ट्रीय मोटर पुल निर्माण में तेजी लाने को डीएम ने दिखाया कड़ा रुख
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
पिथौरागढ़, 2 दिसंबर (हि.स.)। भारत–नेपाल सीमा पर धारचूला तहसील के छारछुम क्षेत्र में निर्माणाधीन मोटर सेतु के संचालन संबंधी प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी आशीष भटगांई द्वारा की गई। अधिशासी अभियंता अरुण कुमार, लोक निर्माण विभाग अस्कोट द्वारा जिलाधिकारी को पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि सेतु के समीप एप्रोच रोड से संबंधित तकनीकी समस्या के कारण सेतु को अभी यातायात के लिए नहीं खोला जा सका है। उन्होंने कहा कि यह कार्य तेजी से प्रगति पर है तथा इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद सेतु चालू करने में कोई तकनीकी बाधा नहीं रहेगी।
साथ ही एसएसबी, पुलिस, कस्टम, आईटीबीपी एवं आईबी जैसी सीमाई सुरक्षा एजेंसियों की चेकपोस्ट स्थापना के लिए अतिरिक्त बजट की मांग भी प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा एवं आवागमन नियंत्रण व्यवस्था सुचारू रखने हेतु इन चेकपोस्टों का निर्माण आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जब तक चेकपोस्ट का निर्माण पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक सीमा सुरक्षा एवं यातायात सुनिश्चित करने हेतु अस्थायी चेकपोस्ट की व्यवस्था की जाए।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग अस्कोट को प्रगति की निरंतर मॉनिटरिंग, संबंधित विभागों के साथ घनिष्ठ समन्वय, और कार्य को शीघ्रता एवं प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के समय पर संचालन से सीमा क्षेत्र के नागरिकों, व्यापारियों और सुरक्षा व्यवस्था को बड़ी राहत मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष दरियाल



