पूरे माघ मेला में श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सेवा करेगा धन्वंतरि अस्पताल

प्रयागराज, 08 जनवरी (हि.स.)। माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सेेवा के लिए धनवंतरी अस्पताल नि:शुल्क सेवा करेगा। यह बात गुरुवार को माघ मेला में विश्व हिंदू परिषद के त्रिवेणी मार्ग स्थित कैंप में उद्दघाटन के मौके पर अखिल भारतीय केंद्रीय सह सेवा प्रमुख स्वप्न कुमार बनर्जी ने कही।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सम्बंधित एक सेवा कार्य जो सेवा विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा। इस सेवा कार्य में विभिन्न प्रकार की चिकित्साओं का समागम कर श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य एवं उससे सम्बंधित कई अंगों का समायोजन कर विश्व हिंदू परिषद के काशी प्रांत सेवा विभाग के द्वारा किया गया एक छोटा सा प्रयास है। कैंप में एक्यूप्रेशर जनरल ओपीडी दंत विभाग एवं चश रोग संबंधित डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है। इसमें सभी प्रकार के उपचार निःशुल्क एवं साथ ही साथ दवाएं की भी व्यवस्था निःशुल्क की गई है।

उक्त सेवा कार्य का उद्घाटन अखिल भारतीय केंद्रीय सह सेवा प्रमुख स्वप्न कुमार बनर्जी क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र, विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत अध्यक्ष केपी सिंह विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत उपाध्यक्ष प्रयागराज विनोद अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री नितिन, सेवा विभाग के संयुक्त प्रांत के सेवा प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, काशी प्रांत सेवा विभाग के सेवा प्रमुख अनिल कुमार सिंह के साथ अन्य सभी आयामों के चिकित्सक भी सम्मिलित हुए। इस संकल्प के साथ अगले 15 फरवरी तक यह शिविर अपनी सेवाएं देता रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल