प्रयागराज माघ मेले में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुरक्षा को सक्रिय रहेंगी 50 एम्बुलेंस

प्रयागराज, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के माघ मेले में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर चौबीस घंटे 50 एम्बुलेंस सक्रिय रहेंगी। गुरुवार रात प्रयागराज मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य से संबंधित सहयोग के लिए मेला क्षेत्र में 50 एम्बुलेंस ALS-12, BLS-38 सक्रिय रहेंगी। इस कार्य के लिए 100 एम्बुलेंस कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। सभी कर्मचारियों को मेला क्षेत्र के मार्गों की रूट मैप की जानकारी भी दी गई है। उन्होंने बताया कि 20 -20 बेड के दो बड़े अस्पताल स्थापित किए गए हैं। जो सक्रिय हो गए हैं। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में 12 प्राथमिक उपचार केन्द्र बनाए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल