मैथन डेम घूमने जा रहे पर्यटकों से की जा रही है अवैध वसूली के आरोप

आसनसोल, 25 दिसंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के आसनसोल बाराबनी विधानसभा इलाके में स्थित मैथन डेम घूमने जा रहे पर्यटकों से मैथन पुलिस के सामने मां भवानी कंट्रक्शन नामक एक संस्था अवैध रूप से प्रवेश शुल्क के नाम पर अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। आरोप है कि बड़े बस से 250 रुपए, मिनी बस से 200 रुपए, चार पहिया वाहन से 150 रुपए, टोटो और ऑटो से 50 रुपए लिये जा रहे हैं।

प्रवेश शुल्क के नाम पर अवैध रुप से पैसे वसूल रहे लोगों के अनुसार, उनको सलानपुर पंचायत समिति ने ठेका दिया है, इस ठेका मे थर्ड डाइक, सुलेमान पार्क, फायरिंग रेंज और सर सीताबाड़ी इलाके मे जो लोग भी पिकनिक मनाने आएंगे उन लोगों को यह शुल्क देना होगा। पर उन्होंने यह नहीं बताया कि जो पैसे वह वसूल रहे हैं, वह पैसे किस चीज के और क्यों वसूल रहे हैं।

इस विषय बारे में सलानपुर पंचायत समिति के लोगों से बातचीत हुई तब पता चला कि जिस संस्था को मैथन डेम स्थित पिकनिक प्लेस इलाकों का ठेका दिया गया है, वह ठेका वहां की साफ -सफाई, लाईट, पानी सहित वाहनों की पार्किंग के लिये दिया गया है। इलाके मे प्रवेश शुल्क नाम का किसी भी तरह की कोई वसूली करने की कोई ठेका पास नहीं की गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस इलाके से बहुत सारे वाहन झारखंड की ओर जाते हैं । ऐसे मे अगर उन वाहनो से भी अगर पैसे वसूले जा रहे हैं तो यह गलत है, वह मामले मे जांच करेंगे और दोषियों पर कार्रवाई भी होगी।

उल्लेखनीय है कि पिकनिक प्लेस की साफ-सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह कूड़े का अंबार जमा हो गया है, जिस कारण पिकनिक मनाने आए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहां पर्यटकों के लिए ना तो लाईट की व्यवस्था है और ना ही पानी की। यहां तक कि नौका बिहार करवाने वाले नौका चालक लापरवाही से नौका चलाते दिख रहे हैं, बिना लाईफ जैकेट के लोगों को नौका में चढ़ाकर नौका बिहार करवा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा