कोरबा में बड़ा हादसा: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए मजदूर, सिलेंडर फटने से दहशत

कोरबा, 15 जनवरी (हि. स.)। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत खपराभठा रिहायशी इलाके में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन मकान में काम के दौरान हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से जोरदार धमाका हुआ, वहीं आग की चपेट में आने से घरेलू गैस सिलेंडर भी फट गया। इस हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना अधिवक्ता अंजू मिस्त्री के निवास के पास निर्माणाधीन मकान में हुई। मकान की छत पर मजदूर छत्रपाल सिंह मरकाम और सुबोध राठिया निर्माण सामग्री ऊपर चढ़ाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान छत के पास से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन से किसी तरह तार का संपर्क हो गया। संपर्क होते ही तेज स्पार्किंग हुई और आग लग गई।

आग तेजी से नीचे स्थित किचन तक पहुंच गई, जहां रखा घरेलू गैस सिलेंडर उसकी चपेट में आ गया और तेज विस्फोट हो गया। धमाका इतना भीषण था कि उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। आसपास के लोग दहशत में आ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसे के बाद पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बताया जा रहा है कि स्पार्किंग के कारण वोल्टेज बढ़ने से बुधवारी क्षेत्र सहित आसपास के कई घरों के विद्युत उपकरण जल गए, जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है। घायल मजदूर छत्रपाल सिंह मरकाम ने बताया कि वह रेत ऊपर चढ़ा रहा था, तभी अचानक तेज धमाका हुआ।

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी नवीन पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में असावधानीवश हाईटेंशन केबल से संपर्क होना सामने आया है। दमकल वाहनों को बुलाया गया, लेकिन सकरी गली के कारण वे अंदर तक नहीं पहुंच सके। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों का इलाज जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी