जांजगीर-चांपा में अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई, चैन माउंटेन और ट्रैक्टर जब्त

जांजगीर-चांपा, 13 जनवरी (हि.स.)। जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में राजस्व एवं खनिज विभाग के संयुक्त दल द्वारा जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण करने वाले वाहनो, स्थानों का औचक निरीक्षण कर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में आज मंगलवार को संयुक्त दल द्वारा तहसील जांजगीर के ग्राम लछनपुर के रेत घाट में अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करते हुए एक चैन माउंटेन एवं एक ट्रैक्टर को जब्त कर सीलिंग की कार्रवाई की गई।

खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण करने वालो के विरूद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23 (ख) के तहत कार्रवाई की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी