तामुलपुर (असम), 11 दिसंबर (हि.स.)। तामुलपुर जिला शहर मुख्यालय इलाके में जंगली हाथी द्वारा किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात तामुलपुर इलाके में भोजन की तलाश में जंगल से निकलकर आए जंगली हाथी द्वारा किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान तारामोहन मंडल के रूप में की गई है । स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए वन विभाग को जिम्मेदार ठहराया है । स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जंगली हाथी पिछले कई वर्षों से इलाके में जमकर उपद्रव मचा रहे हैं। इसकी जानकारी वन विभाग को दिए जाने के बावजूद भी वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसके वजह से यह हादसा हुआ।
पिछले एक महीने में जंगली हाथी द्वारा किए गए हमले में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जंगली हाथियों से निजात दिलाए जाने की गुहार लगाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



