ईमानदारी अभी ज़िंदा है! पंडोह के पार्थ वर्मा ने सड़क पर मिला पर्स पुलिस को सौंपकर जीता दिल
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
मंडी, 12 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिला के पंडोह क्षेत्र में ईमानदारी और इंसानियत की एक शानदार मिसाल सामने आई है। यहां के युवा पार्थ वर्मा ने यह साबित कर दिया कि आज भी समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं जो नैतिक मूल्यों को सबसे ऊपर रखते हैं। रविवार शाम को पंडोह बाजार में सड़क पर एक लावारिस पर्स पड़ा हुआ मिला। आमतौर पर लोग ऐसे मौके पर अनदेखा कर देते हैं, लेकिन पार्थ वर्मा ने बिना किसी लालच के पर्स को उठाया और उसे सुरक्षित रखा। अगले ही दिन सोमवार को उन्होंने यह पर्स पुलिस चौकी पंडोह में जमा करवा दिया। पर्स में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और नकद राशि मौजूद थी। पार्थ वर्मा ने बताया कि उनके मन में एक ही विचार था कि यह पर्स सही मालिक तक पहुंचे, क्योंकि किसी के जरूरी दस्तावेज और पैसे खो जाना बड़ी परेशानी बन सकता है।
पुलिस चौकी पंडोह के इंचार्ज अशोक कुमार ने पार्थ वर्मा की ईमानदारी और जिम्मेदार नागरिकता की खुले मंच से सराहना की। पुलिस द्वारा दस्तावेजों के आधार पर पर्स के मालिक की पहचान कर ली गई है। पर्स का मालिक मुनीश कुमार, जो कि तृतीय आरक्षित वाहिनी में कार्यरत हैं, को जब पर्स मिलने की सूचना दी गई तो उन्होंने राहत की सांस ली और पार्थ वर्मा का दिल से धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में ऐसी ईमानदारी बहुत कम देखने को मिलती है।पार्थ वर्मा का यह सराहनीय कदम समाज के लिए एक मजबूत संदेश है कि ईमानदारी सिर्फ किताबों में नहीं, बल्कि आज भी ज़मीन पर ज़िंदा है। उनका यह कार्य युवाओं के लिए प्रेरणा है और यह भरोसा जगाता है कि मानवता अभी खत्म नहीं हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



