भागलपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर के पूर्व विधायक सह अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य अजीत शर्मा द्वारा गुरुवार को अपने आवास पर मकर संक्रांति के शुभ उपलक्ष्य में दही-चुड़ा भोज का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में जिले भर के सामाजिक, राजनीतिक नेता, कार्यकर्त्ता एवं आमजनों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर अजीत शर्मा ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए उन्हें मकर संक्रांति एवं नव वर्ष कि शुभकामनाएं दी।
शर्मा ने कहा मकर संक्रांति सामाजिक सदभाव भाई चारा का एक ऋतू पर्व है। जिसमें नव ऋतू एवं प्रकृति की उपासना की जाती है। इस अवसर पर भागलपुर नगर निगम के उप महापौर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष परवेज जमाल, बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ अभय आनन्द, विपिन विहारी यादव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सोईन अंसारी, इंटक के जिला अध्यक्ष रवि कुमार, रविंद्रनाथ यादव, मो महताब खान, गौतम बनर्जी, अबुल हसन, अशोक जिवराजिका, राजेश रंजन राजू, मो सैफ बिन मल्लिक, मो रमीज राजा, डॉ अभिषेक चौबे, प्रकाश चन्द्र गुप्ता, ई० राजेश कुमार सिंह, डॉ जय शंकर ठाकुर, पवन पारीक, विवेक जैन, दीपक वाजोरिया, सरवर ईमाम, नजाहत अंसारी, जुम्मन अंसारी, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष आरती सिंह, जिला अध्यक्ष (महिला) कोमल श्रृष्टि, शिवशंकर सिन्हा, संतोष कु० झा (मुन्ना), जाबीर अंसारी, मो अयाज, मो असफाक, पूजा साह, डॉ राकेश साह सहित काफी संख्या संख्या में लोग शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



