मकर संक्रांति मिलन समारोह आयोजित

भागलपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक समरसता और सौहार्द के लिए गांधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मिलन समारोह का संयोजन प्रकाश चंद्र गुप्ता द्वारा किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर विनोद कुमार डेंटिस्ट, विशिष्ट तिथि डॉक्टर फारूक अली, पूर्व कुलपति जे पी विश्वविद्यालय छपरा, डॉक्टर एस पी सिंह, डॉक्टर मनोज कुमार, डॉ योगेंद्र और डॉ वीणा यादव थे।

समारोह में सभी धर्म, वर्ग और समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और एक दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामना दी। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि जिस तरह भागलपुर के कतरनी चावल और तिलकुट का सुगंध सारी दुनिया में प्रसिद्ध है, उसी तरह आज के समारोह का संदेश समाज और देश में फैले। समाज में और देश में शांति और भाईचारा का वातावरण बना रहे, सभी सुखी रहें, स्वस्थ रहें और शांतिपूर्वक विकास करते रहें। यही आज के दिवस का संदेश है।

मिलन समारोह के माध्यम से हम इसी संदेश को अधिक से अधिक फैलाना चाहते हैं। डॉ विनोद कुमार ने कहां की यह पर्व वैज्ञानिक दृष्टि से जहां मौसम के बदलाव का संदेश देता है, वहीं किसानों के उन्नति और समृद्धि का भी संदेश देता है। इसलिए हम अपने जीवन में खान-पान में और रहन-सहन में इस बदलाव को अनुभव करते हुए परिवर्तन को स्वीकार करें और समाज को जोड़ने के लिए आगे कार्य करते रहें।

इस अवसर पर आगत सभी अतिथियों और सदस्यों को चूड़ा, दही, तिलकुट और सब्जी खिलाया गया। कार्यक्रम में अरविंद कुमार रामा, संजय कुमार, वासुदेव भाई, डॉक्टर विनोद कुमार, मो तकी अहमद जावेद, जिनी हमिदी, महबूब आलम, मिंटू कला कार, मनोज मीता, ऐनुल होदा, रेनू सिंह, अनीता शर्मा, गौतम कुमार, कुमार संतोष, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर