एकता और भाईचारे का संदेश देता है मकर संक्रांति का त्योहार : ठाकुर रामवीर सिंह

कुंदरकी विधानसभा में सामूहिक खिचड़ी बोझ कार्यक्रम में ठाकुर रामवीर सिंह लोगों को खिचड़ी परोसते हुए।

मुरादाबाद, 15 जनवरी (हि. स.)। मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा से भाजपा विधायक ठाकुर रामवीर सिंह गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर कुंदरकी विधानसभा के ग्रामों और नगर पंचायत में अलग-अलग 305 स्थानों पर सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया। प्रत्येक स्थान पर लगभग 400 से अधिक लोग खिचड़ी भोज में सम्मिलित होंगे, इस प्रकार से लगभग सवा लाख लोग इस आयोजन में सहभागी बनेंगे।

सामूहिक खिचड़ी भोज कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विधायक मीडिया प्रभारी रचित गुप्ता ने बताया कि आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह द्वारा अनूठा आयोजन कराया गया। कुंदरकी विधानसभा में 305 स्थानों पर सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन होगा।

कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह भदासना, मुंडापांडे, अहरौला, रोंडा, लालाटीकर, रसूलपुर नंगली, नानपुर, नया गांव, सैफपुर पल्ला, मछरिया, डोमघर, कुंदरकी, डींगरपुर, जटपुरा आदि में उपस्थित रहे। विधायक प्रतिनिधि विक्की ठाकुर भी दो दर्जन ग्रामों में पहुंचे और ग्रामवासियों के साथ बैठकर खिचड़ी का स्वाद लिया।

इस अवसर पर कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति का त्योहार हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है। खिचड़ी भोज जैसे आयोजन आपसी सौहार्द बढ़ाते हैं और मेल-मिलाप का अवसर प्रदान करते हैं। ऐसे कार्यक्रम सामाजिक एकता और अखंडता का संदेश देते हैं और भेदभाव को समाप्त करते हैं।

समस्त कार्यक्रमों में मंडल अध्यक्ष संजय कश्यप, बबलू जाटव , महेंद्र सैनी, नीरज चंद्रा, ब्लॉक प्रमुख डॉ नवदीप यादव, मनोज ठाकुर, अरविंद ठाकुर, संजय दिवाकर, गौरव ठाकुर, अजीम मलिक, सुभान, बाबू पाशा, मंसूर रजा, अरकान आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल